रविवार, 31 मई 2020

5 june कबीर प्रकट दिवस


5 june कबीर प्रकट दिवस
कबीर जी को मारने के लिए उन्हें खूनी हाथी के आगे बांध कर डाला गया।
लेकिन अविनाशी कबीर जी ने हाथी को शेर रूप दिखा दिया। जिससे हाथी भयभीत होकर भाग गया।
सबने कबीर जी की जय जयकार की




शेखतकी ने जुल्म गुजारे, बावन करी बदमाशी,
खूनी हाथी के आगे‌ डालै, बांध जूड अविनाशी,
हाथी डर से भाग जासी, दुनिया गुण गाती है।
शेखतकी ने अविनाशी को मारने के लिए खूनी हाथी के आगे डाला। हाथी कबीर भगवान के पास जाते ही डर कर भाग गया। तब लोगों ने कबीर साहेब की जय-जय कार की। कबीर भगवान अविनाशी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

8thseptember_avataran

संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे महान संत जिन्होंने परमार्थ के लिए अनेकों जुल्म सहते हुए सदग्रंथों का वास्तविक ज्ञान और पूर्ण मोक्ष प्राप्ति मंत्...