मंगलवार, 12 मई 2020

बेरोजगारी

राजस्थान बेरोजगारी 2020 के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदक को 12 पास होना चाहिए और उसे साथ-साथ उसके पास कोई ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेडुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जिस भी युवा के पास नौकरी नहीं है वो इस योजना में आवेदन कर सकते है । आवेदन की पारिवारिक वार्षिक आय कुल मिलाकर 3 लाख से कम होनी चाहिए।


कुछ लोग पढाई पूरी करते हैं लेकीन नौकरी नहीं मिलती है और कुछ लोग पढाई कम करके रिश्वत देकर नौकरी ले लेते गरीब बच्चे मेहनत करते है फीर भी नौकरी नहीं मिलती माता पिता खेत काम करके घर खर्चा भी चलाते है और बच्चों को भी पढाते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

8thseptember_avataran

संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे महान संत जिन्होंने परमार्थ के लिए अनेकों जुल्म सहते हुए सदग्रंथों का वास्तविक ज्ञान और पूर्ण मोक्ष प्राप्ति मंत्...